सिवान: विभाग को है इंतजार, रेंडमाइजेशन के पश्चात शिक्षकों की नियुक्ति के बाद होगा आवासन

0

परवेज अख्तर/सिवान: सरकारी स्कूलों के अध्यापक समय से स्कूल पहुंचे, इसके लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। शिक्षक स्कूल के आसपास के शहर/कस्बा/गांव/पंचायत क्षेत्र में ही रहे, इसके लिए विभाग द्वारा रेंट या लीज पर उसी पंचायत/गांव/प्रखंड में मकान किराए पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग द्वारा ऐसे मकान मालिकाें/रियल एस्टेट कंपनीज/बहुमंजिला मकान के मालिकों से प्रस्ताव मांगा है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में पहली से पांचवीं व छठवीं से बारहवीं तक में 2388 रिक्तियां हैं। इनमें से बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण 2368 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उनको आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन शिक्षकों के रेंडमाइजेशन के पश्चात आवासन की व्यवस्था की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुख्यमंत्री के हाथों सात सौ शिक्षक प्राप्त करेंगे नियुक्ति पत्र :

दो नवंबर को पटना में जिला से सात सौ शिक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी की गई है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विद्यालय अध्यापकों के परिणाम की घोषणा के बाद चरणबद्ध तरीके से सभी शिक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर कराई जा रही है। ऐसे में इन विद्यालय अध्यापकों की काउंसलिंग कर जिला के डायट, पीटीइसी, सीटीई, एससीइआरटी व विपार्ड इत्यादि प्रशिक्षण संस्थानों में आरिएंटेशन हेतु भेजा जा रहा है। वहीं जिन शिक्षकों को पटना बुलाया गया है, उन्हें विभाग द्वारा पटना ले जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। शिक्षकों की संख्या के हिसाब से बसें निर्धारित की गयी है। इसी कड़ी में जिले से 16 बसों से सात सौ शिक्षकों को पटना ले जाया जाएगा। वहीं शेष बचे शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र जिला स्तर पर उसी दिन प्रदान किया जाएगा। यह नियुक्ति पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी प्रदान करेंगे।