- बकाएदारों को थमाया गया है डिस्कनेक्शन नोटिस
- कनेक्शन कटने के बाद बिजली जमा कर रहे लोग
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के कई मोहल्लों में शुक्रवार को बिजली कंपनी ने डोर टू डोर डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। इस दौरान एक माह से अधिक समय से बिल बकाया रखनेवालों का कनेक्शन काटा गया है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि शुक्रवार को शहर में बिजली बिल बकाया रखनेवाले 34 लोगों का कनेक्शन काटा गया है। इन पर करीब साढ़े ग्यारह लाख से अधिक का बिल बकाया है। उन्होंने कहा कि बकाएदारों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि कनेक्शन कटने के बाद लोग बिजली बिल जमा करने लगे हैं। सेक्शन एक के जेई आफताब आलम ने शेख मोहल्ला, गल्लापट्टी, किसुन कटरा व थाना रोड में 16 बकाएदारों का कनेक्शन काटा है। इन पर चार लाख 61 हजार से अधिक का बिल बकाया है।
जबकि छह लाख 57 हजार बकाया रखनेवाले 20 लोगों को नोटिस दिया गया। सेक्शन दो के जेई नागेन्द्र कुमार ने महादेवा मिशन व नई बस्ती मोहल्लों में 11 लोगों का कनेक्शन काटा है। इनपर तीन लाख 75 हजार का बिल बकाया है। वहीं साढ़े तीन लाख बकाया रखनेवाले 15 लोगों को नोटिस दिया गया। दूसरी ओर सेक्शन तीन के जेई शशिभूषण कुमार ने लखरांव वार्ड दो में सात लोगों का कनेक्शन काटा है। इनपर तीन लाख 70 हजार का बिजली बिल बकाया है। जबकि इसी मोहल्लों में एक लाख 73 हजार बकाया रखनेवाले सात लोगों को नोटिस दिया गया।