सिवान: इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खिले

0

स्वजनों में दिखा खुशी का माहौल, बच्चों को मिठाई खिला दी गई बधाई

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार की दोपहर इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चे इंटरनेट व मोबाइल के माध्यम में परीक्षा परिणाम की जानकारी हासिल करने में जुटे रहे। वहीं बच्चों की सफलता पर अभिभावकों व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल दिखा। वे बच्चों की सफलता पर मिठाई खिला बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जानकारी के अनुसार राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज ठेपहा के छात्र रिषभ सिंह ने प्रथम श्रेणी से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। उसने इंटर साइंस में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं दारौंदा के के बगौरा निवासी शमसुद्दीन अली के पुत्र सलीम अली ने लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज बगौरा से साइंस में 404 अंक हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा पास करने के बाद परिवार वालों को लोग बधाइयां दे रहे हैे। वहीं दूसरी तरफ राजकुमार यादव के पुत्र विवेक कुमार यादव ने उमाशंकर सिंह कालेज जलालपुर से 81 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य संकाय में परीक्षा उत्तीर्ण की है। जबकि उस्ती निवासी शिक्षक अनिल कुमार राम के पुत्र प्रभात कुमार ने राजेंद्र कालेज छपरा से विज्ञान संकाय में 80 प्रतिशत अंक लेकर परिवार का मान बढ़ाया है। सभी सफल बच्चों को लोग बधाइयां दे रहे हैं। वहीं दारौंदा प्रखंड के बसवरिया टोला निवासी सह शिक्षक चंदन महतो के छोटे भाई राजीव कुमार ने साइंस में 84.02 प्रतिशत एवं 421 अंक लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। राजीव कुमार महात्मा गांधी उच्च विद्यालय गौर का छात्र है। वहीं बसंतपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कचोलिया तथा सूर्यपुरा निवासी सुशीला देवी व पिता राधा किशोर राय का पुत्र विपुल कुमार ने इंटर में 80 फीसदी अंक लाया है। इस पर प्राचार्य राजकुमार, तथा माता पिता ने खुशी जाहिर की है।

वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर के छात्र तथा मठिया निवासी गीता देवी व कन्हैया कुमार के पुत्र शुभम कुमार को इंटर परीक्षा में 86 फीसदी अंक लाने पर प्राचार्य विजय शकर पांडेय, गौरव उपाध्याय आदि ने खुशी जताई है। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर की छात्रा सलोनी सिंह तथा कौड़या निवासी संगीता देवी तथा पिता विनय कुमार की पुत्री ने इंटर की परीक्षा में 82 फीसदी अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन की है। उसे प्राचार्य विजय शकर पांडेय, गौरव उपाध्याय आदि ने बधाई दी है। इधर लकड़ी नबीगंज पड़ौली निवासी डीके सिंह राठौर के पुत्र तथा प्लस टू उच्च विद्यालय गोपालपुर कोठी के छात्र राजवर्धन राठौर ने इंटर कामर्स में 456 अंक क्षेत्र के नाम रोशन किया है।

उसकी सफलता पर मां आशा देवी, पिता डीके सिंह राठौर, मौसी सीता देवी, बड़ी बहन विजयलक्ष्मी, भाई ओमवर्धन राठौर ने उसे मिठाई खिला बधाई दी है। वहीं भगवानपुर हाट के शंकरपुर निवासी शिक्षिका नीलम कुमारी के पुत्र प्रियांशु राज ने सइंस में 451 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वही यदु साह प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की कला संकाय की छात्रा सलोनी कुमारी ने 428 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन की है। वहीं एसएस हाई स्कूल सह इंटर कालेज के छात्र जितेंद्र सोनी के पुत्र अंकित कुमार साइंस में 438 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।