शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की होगी पहल
परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षदों की पहली सामान्य बैठक चार फरवरी यानी शनिवार को होगी। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों काे भी इस बैठक का इंतजार बेसब्री से है ताकि जिन मुद्दों के बूते वह चुनाव जीते हैं, उसे मजबूती के साथ बैठक में रख सकें। सबसे खास तो यह है कि नगर परिषद की नई सरकार से जनता ने काफी उम्मीदें भी पाल रखी हैं। शहर की सफाई व्यवस्था, जलजमाव, प्रकाश की समुचित व्यवस्था आदि गंभीर समस्याओं से जनता निजात पाना चाहती है।
मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित अन्य पार्षदों की मानें तो पहली सामान्य बैठक में शहर की साफ-सफाई व जलमाव की समस्या पर चर्चा होगी। हर माह लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद भी शहर स्वच्छ व सुंदर नहीं दिखता है। शहरवासी सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं रहते हैं। उम्मीद जताइ जा रही है कि पहली बैठक में इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नया रास्ता निकाला जाएगा। बैठक में सफाई के लिए कितने हैंड्स की आवश्यकता है, कौन-कौन से संसाधन होने चाहिए आदि विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।