- पुलिस की पूछताछ में छोटकन ने बाइक चोरी की घटना के उगले कई राज
- चोरी के आरोप में गिरफ्तार छोटकन धनौती ओपी क्षेत्र के खगौरा निवासी है
परवेज अख्तर/सिवान: धनौती ओपी पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के खगौरा निवासी छोटकन अली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गयी है। हालांकि पुलिस को चोरी की अभी कई अन्य गाड़ियों के बरामद होने की संभावना है। पकड़े गए छोटकन से लगातार पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर छोटकन को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से मुफस्सिल थाना क्षेत्र से चोरी गई एक बाइक भी बरामद किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान छोटकन ने पुलिस को बताया है कि जिले से की गयी चोरी की बाइक को वह यूपी में बेचता है। कम से कम एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइक वह बेच चुका है। साथ ही उसने चोरी के बाद छिपाकर रखी गयी कई बाइक का पता भी पुलिस को बताया है। इधर उसकी निशानदेही पर पुलिस उक्त पते पर बाइक बरामद करने को लेकर लगातार छापेमारी करने में जुटी है।
जिले में बाइक चोरों का है आतंक
जिले में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन एक- दो बाइक जिला मुख्यालय के किसी न किसी इलाके से चोर उड़ा रहे हैं। बाइक चोरी मामले का अज्ञात चोरों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कांड दर्ज हो रहे हैं लेकिन अधिकतर मामलों में चोर पुलिस के हथ्थे नहीं चढ़ रहे हैं। यहीं कारण है कि लोग अब दूर दराज के क्षेत्रों के अलावा जिला मुख्यालय में भी बाइक चोरों के आतंक से परेशान हैं।