✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
पूर्व मंत्री डाक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को शहर के गोपलगंज मोड़ पर स्थित परिसदन में प्रेस वार्ता की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डा. सिंह ने कहा कि सरकार नियम कानून की धज्जियां उड़ा रही है। कौन सी अनहोनी घटना हुई जिसे मैं चुनाव हार गया, मतदाता सहित सभी लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है, लेकिन लोकतंत्र है विश्वास करना है, मैंने भी विश्वास किया। बिहार में स्कूल-कालेज बंद हो रहे हैं।
सत्र नियमित नहीं होने से छात्रों को समय पर नौकरी भी नहीं मिल पा रही है।वर्तमान में अपराध और अपराध कर्मी बेलगाम है, इसको नियंत्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया और कहां कि आज देश हर मोर्चे पर सफल है। मौके पर राजीव रंजन राजू,रूपेश राय,संजीत कुमार सिंह,सोनू यादव,ओमप्रकाश सिंह,हेमंत कुमार,आनंद कुमार आदि शामिल थे।
















