सिवान: पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा राशन व आंगबाड़ी का मुद्दा

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: आंदर प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख राधा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में राशन केरोसिन, आंगनबाड़ी, मनरेगा भूमि दाखिल खारिज में भ्रष्टाचार का मामला छाया रहा। बैठक की कार्रवाई शुरू होते ही जयजोर पंचायत के बीडीसी मुन्ना गुप्ता ने एमओ पर नाराजगी दिखाते हुए कहा कि पंचायत में सभी डीलर अपनी मनमानी करते हैं, उपभोक्ताओं को समय से राशन नहीं देते हैं तथा निर्धारित दर से रुपये अधिक लेते हैं तथा निर्धारित वजन से कम राशन देते हैं। इसकी शिकायत करने पर एमओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। सदस्यों ने प्रखंड में सीडीपीओ के नदारद रहने पर कई सवाल उठाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच सेविकाओं द्वारा पोषाहार का वितरण नहीं किया जाता है। मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है। वहीं बीडीसी नीतीश कुमार सिंह ने आरोप लगाया गया कि कर्मचारी द्वारा रुपये लेकर भूमि का गलत तरीके से दाखिल खारिज किया जाता है। इसके अलावा पंचायत के विकास संबंधित कई मामलों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामेश्वर राम, एमओ प्रदीप कुमार, मुखिया संध्या देवी, अमरनाथ राम, आशीष कुमार, सतीशचंद्र गुप्ता, बीडीसी सदस्य प्रदीप कुमार सिंह समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।