- बोर्ड की सामान्य बैठक में शहर को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए वेंडिंग जोन बनाने पर चर्चा
- सफाई कार्य पूर्ण होने के बाद कूड़ा फैलाने पर लगेगा जुर्माना
- बोर्ड की बैठक में बैलहट्टा पोखरा में वेंडिग जोन का प्रस्ताव
- 09 बजे के बाद सफाई में लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई तय
परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद के सभागार में बोर्ड की सामान्य बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में गत बैठक की संपुष्टि व सभी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार-विर्मश समेत सात एजेंडे पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रही नगर परिषद की चेयरमैन सिंधू सिंह ने वार्ड पार्षदों से शहर के विकास के लिए सकारात्मक सुझाव देने की बात कही। कहा कि मौजूदा बोर्ड ने अपना चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है, एक वर्ष शेष है, ऐसे में जो कार्य पूरे नहीं हुए हैं, उसे पूरा करना हम सभी की प्राथमिकता है। नगर परिषद द्वारा अंगौता में कूड़ा गिराने के लिए खरीदी गई जमीन को प्रशासन के सहयोग से दस से पंद्रह दिनों में इस योग्य बनाने पर चर्चा हुई ताकि वहां पर कूड़ा का निस्तारण सही से हो सके। नगर परिषद के ईओ राहुल धर दुबे ने बताया कि शहर के साफ व स्वच्छ रखने के लिए हर हाल में सुबह साढ़े 9 बजे तक कचरा प्वाइंट से एनजीओ को कचरा उठाव करने का निर्देश दिया गया। सफाई कार्य में फिर चाहे एनजीओ की लापरवाही हो या सफाई कर्मी की कार्रवाई तय रहेगी। सफाई कार्यों की समीक्षा के क्रम में सफाई के बाद जहां-तहां कचरा फेंकने व कूड़े का बिखराव करने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। ईओ ने बताया कि बोर्ड की सामान्य बैठक में शहर को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए वेंडिंग जोन बनाने पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से शहर के बैलहट्टा पोखरा में वेंडिग जोन बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी।
डिप्टी चेयरमैन समेत डेढ़ दर्जन से अधिक पार्षद रहे मौजूद
नगर परिषद बोर्ड की बैठक में डिप्टी चेयरमैन प्रियंका देवी समेत डेढ़ दर्जन से अधिक वार्ड पार्षद मौजूद रहे। इसमें मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अनुराधा गुप्ता, रंजना श्रीवास्तव, गीता देवी, लीसा लाल, रेनु देवी, सोनी देवी, लाडली, प्रमिला देवी, बबिता देवी, मोजस्सम परवीन, जयप्रकाश गुप्ता, अमित कुमार सिंह, शंभु शरण सिंह, राजन साह, उदय कुमार वर्मा, मंसूर आलम, सलीम सिद्दीकी पिंकू, सत्यम भारतीय थे।