यात्री संभलकर करें प्रयोग
परवेज अख्तर/सिवान: सिवान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर लगा लिफ्ट का उपयोग करना यात्रियों को कभी भी भारी पड़ सकता है। यह खतरनाक और मानसिक परेशानी देने वाला बन गया है। जंक्शन का लिफ्ट चलते-चलते कभी भी बंद हो जाता है। कारण इसकी क्षमता कम लोगों की है और आपरेटर नहीं रहने के कारण यात्री इसे ट्रेन का जनरल कोच समझ कर सवार हो जाते हैं। साथ ही उनका लगेज भी लोड कर इसे ओवर लोड कर देते हैं। पावर बैक-अप स्ट्रांग नहीं रहने के कारण यह लिफ्ट अक्सर बीच में ही बंद हो जाता है।
ऐसे में करीब पांच से दस मिनट या उससे अधिक देर तक यात्री फंसे रह जाते हैं। मंगलवार को भी जंक्शन का लिफ्ट खराब था। इससे प्लेटफार्म संख्या एक से दो और तीन तक जाने में बुजुर्ग, बीमार एवं दिव्यांग यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही थी। मामले में जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि जंक्शन पर लिफ्ट क्यों बंद हो रहा है। इसको देखकर ठीक कराया जाएगा।