सिवान: परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केन्द्र के मुख्य द्वार पर पहुंचेंगे दंडाधिकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: एक फरवरी से होने वाली इंटरमीडियट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला परिषद के सभागार में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इंटरमीडियट परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त किए गए सभी उड़नदस्ता, गश्ती दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी व सभी केन्द्राधीक्षक व परीक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। डीडीसी दीपक सिंह ने बताया कि इंटरमीडियट परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर पहुंच जायेंगे। परीक्षार्थियों की तलाशी प्रवेश के दौरान ही मुख्य गेट पर होगी। मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर समेत किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चीट व पुर्जा लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीडीसी ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर की दूरी तक परीक्षा अवधि के दौरान धारा 144 लागू की गई है। परीक्षा केन्द्रों के समीप 100 मीटर की दूरी तक फोटो स्टेट की दुकान समेत अन्य दुकानें बंद रहेंगी। बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय, डीईओ मिथिलेश कुमार, डीपीआरओ मनीषा कुमारी व डीपीओ माध्यमिक परीक्षा समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।