सिवान: महिलाओं व लड़कियों को लिंग आधारित हिंसा के प्रति सवेदनशील बनाना मुख्य उद्देश्य

0

नई चेतना अभियान पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को महिला एवं बाल विकास निगम, आइसीडीएस व जीविका के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नई चेतना अभियान, पहल बदलाव की ओर, न्याय के लिए लड़ती महिला पीड़ित नहीं कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। आइसीडीएस डीपीओ तरणि कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार, जीविका के प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक कृष्णा कुमार व महिला थानाध्यक्ष डाली कुमारी ने संयुक़्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा दुनिया के सबसे व्यापक मानवाधिकार उल्लंघन में से एक है।

डीपीओ ने कहा कि यह अभियान लिंग आधारित भेदभाव तथा महिला घरेलू हिंसा के प्रति जागरुकता कार्यक्रम है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों में लिंग आधारित हिंसा के प्रति सवेदनशील बनाना और उन्हें ऐसी हिंसा से निपटने में मदद करने के लिए उपलब्ध विभिन्न संस्थागत तंत्रों के बारे में जागरुक करना है। महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को उनके खिलाफ हुए हिंसा को पहचानना और उसके खिलाफ आवाज उठाना आवश्यक है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि लोगों में जन जागरुकता तथा जन आंदोलन के रुम में इसकी परिकल्पना की गई है।

यह महिलाओंं को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने और जमीनी स्तर पर इसे समाप्त करने के लिए तैयह अभियानयार करने में मदद करेगा। कार्यक्रम के अंत में लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध शपथ लिया गया। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक डा. मनोज कुमार सिन्हा, सदर प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मधुलता, महाराजगंज सीडीपीओ कलावती कुमारी, बसंतपुर सीडीपीओ किरण बाला दिवाकर, दरौली सीडीपीओ पिंकी कुमारी, डीएचईडब्लू मिशन समन्वयक माधुरी कुमारी, वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रशासक श्वेता कुमारी सहित जीविका के पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।