सीवान के रघुनाथपुर थाने से दो सौ मीटर दूर ज्वेलरी शोरूम पर बेखौफ बदमाशों ने बोला धावा, दिनदहाड़े 40 लाख के जेवर लूटे, पूरा कैश भी उठा ले गए

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: थाने से दो सौ मीटर दूर ज्वेलरी शोरूम पर बदमाशों का धावा, दिनदहाड़े 40 लाख के जेवर लूटे, पूरा कैश भी उठा ले गए वारदात दोपहर तीन बजे हुई। थाने से मात्र दो सौ मीटर दूर हुई वारदात से दहशत फैल गई। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान भी चलाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर बाजार में आमदिनों की तरह ग्राहकों की आवाजाही थी। इसी बीच रघुनाथपुर के उत्तर टोला की तरफ से थाने से महज दो सौ मीटर दूर स्थित ज्वेलरी दुकान पर तीन बाइकों से 6 अपराधी पहुंचे। आते ही दुकानदार पर पिस्टल तान दी और ताबड़तोड़ सोने-चांदी के गहनों को बटोरना शुरू कर दिया। कैश काउंटर में मौजूद पूरे रुपये भी निकाल लिये।

घटना के दौरान दुकानदार नर्वदेश्वर सोनी के अलावा दो महिला ग्राहक भी मौजूद थीं। जितनी देर बदमाश दुकान में थे, सभी सहमे रहे। मुश्किल से 10-15 मिनट में ही अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल गए। सनसनीखेज वारदात की भनक आसपास के दुकानदारों को भी नहीं लगी। अपराधियों के जाते ही दुकानदार ने शोर मचाना शुरू किया। तब तक सभी अपराधी अपनी बाइक से बंगरा गांव की तरफ से निकल भागे थे।

बदमाशों के हाथ 40 लाख की ज्वेलरी और 70 हजार नकद लगा है। बताया जा रहा है कि अपराधियों की उम्र 30 वर्ष के आसपास थी। घटना की जानकारी मिलने पर रघुनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों ने पुलिस को जमकर कोसा। घटनास्थल रघुनाथपुर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर ही है। ज्वेलरी के दुकान के आसपास कई अन्य दुकानें और लोगों के घर हैं। दिनदहाड़े हुए वारदात से लोगों में दहशत की स्थिति दिखाई दी।