परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा एवं बड़हरिया में पदाधिकारियों ने गुरुवार को पग्रणक, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर जाति आधारित गणना के संबंध में कई दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार दारौंदा के बगौरा स्थित मध्य विद्यालय मेंं चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने प्रगणकों एवं पर्यवेक्षक के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जाति आधारित गणना को लेकर चल रहे कार्य की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड की 17 पंचायतों में 233 वार्ड में 437 प्रगणकों द्वारा प्रथम चरण में मकान सूची गणना कार्य चल रही है, दूसरे चरण में व्यक्ति गणना होगी। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक व प्रगणक से एक उच्च स्तर के कर्मी बनाया गया है। प्रगणक के रूप में शिक्षक, कृषि समन्वयक, मनरेगा कर्मी, रोजगार सेवक एवं विकास मित्र आदि की सेवा ली जा रही है। जिनकी सहायता के लिए टोला सेवक, तालीमी मरकज, आंगनबाड़ी, जीविका कर्मी का लगाया गया है।
वहीं दूसरी ओर बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार्ज अधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि तथा बीसीओ कृष्ण कुमार मांझी ने सभी प्रगणक, पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के साथ बैठक कर जाति आधारित गणना से संबंधित कई निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि सभी प्रगणक अपने गणना ब्लाक/ उप गणना ब्लाक सीमा का निर्धारण अपने पर्यवेक्षक, वार्ड सदस्य और आंगनबाड़ी सेविका की सहायता से निश्चित रूप से निर्धारण करें तथा उसकी चौहद्दी का भी निर्धारण करना सुनिश्चित करें। बीसीओ ने सभी प्रगणक को कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं एवं उसके समाधान की जानकारी दी। उन्होंने सभी को ईमानदारी से कार्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर पर्यवेक्षक जयप्रकाश गुप्ता, विजय गुप्ता, हरेराम साह, शंभूनाथ यादव, अमरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।