सिवान: हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा शिवालय, जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने की सुख समृद्धि की कामना

0

अल सुबह ही मंदिरों में पहुंचने लगे थे श्रद्धालु, दोपहर तक जल चढ़ाने को लगी रही भीड़

परवेज अख्तर/सिवान: जिले मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। इस मौके अल सुबह से ही शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।श्रद्धालु पूजा सामग्री अक्षत, तील, बेलपत्र फुल, धतुरा, भांग,गुड़ आदि पूजा सामग्री के साथ शिवालय पहुंच भगवान आशुतोष को जलाभिषेक किया तथा सुख समृद्धि की कामना की।इस मौके पर शिवलायों में ऊं नम: शिवाय,बोलबम,हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।वहीं यह कार्यक्रम में पूर्वाह्न जलाभिषेक के साथ अपराह्न देर रात तक शिव-विवाह, भजन, कीर्तन, पूजा,आरती का दौड़ चलता रहा। इस मौके पर कई श्रद्धालु उपवास रहकर भगवान शिव की आराधना किए। वहीं एक ही दिन प्रदोष व महाशिवरात्रि होने के कारण महिलाओं ने दोनों व्रत एक साथ की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 02 18 at 7.57.41 PM

वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिरों में मंदिर समिति के सदस्य व प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे। महाशिवरात्रि के दौरान जगह- जगह मेले का आयोजन किया गया था जहां श्रद्धालुओं ने मिठाई, खिलौने, परचून आदि की खरीदारी की।शहर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, डाक बंगला रोड,फतेहपुर, श्रीनगर, मखदुम सराय आदि मंदिरों में जलाभिषेक को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वहीं सिसवन प्रखंड के मेहंदार स्थित महेंद्रानाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर करीब आठ लाख से अधिक श्रद्धालुुओं ने जलाभिषेक किया तथा सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर में शुक्रवार की रात्रि से ही श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालु कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। इस दौरान कई श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित कमलदाह सरोवर में स्नान कर तथा जल लेकर भगवान आशुतोष को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

WhatsApp Image 2023 02 18 at 7.57.42 PM

इस दौरान पूरे रात-दिन हर-हर महादेव से वातावरण गूंजता रहा। श्रद्धालु शिव की पूजा करने के बाद मां पार्वती, रामजानकी, वटुक भैरव, हनुमान की पूजा की। मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को दोपहर दो बजे तक करीब आठ लाख से अधिक शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया है।इसके अलावा कचनार, भागर, रामगढ़, चैनपुर, बखरी, ग्यासपुर आदि शिवालयों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ले मेहंदार में एसडीओ रामबाबू बैठा, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार, पीओ सुबोध कुमार सिंह, बीसीओ रेयाज अहमद सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात थे। इस दौरान विभिन्न मार्गाें पर घंटों जाम लगा रहा।

WhatsApp Image 2023 02 18 at 7.57.37 PM

गुठनी प्रखंड के सोहागरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। बिहार समेत अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु शुक्रवार की रात्रि से ही यहां पहुंच भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने के लिए कताार में लगे गए थे।करीब पांच सौ मीटर में श्रद्धालुओं की कतार देखी गई। सुबह तीन बजे मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने को उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो प्रशासन एवं मंदिर समिति के सदस्य तैनात रहे। बाबा हंसनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर तक करीब ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। मौके पर सीओ शंभूनाथ राम, सीआइ कृष्णा प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, गर्भगृह में एसआइ ललन सिंह, श्रवण पाल, प्रमोद तिवारी, विनय कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे। इसके अलावा सेलौर, ओदिखोर, बलुआ,चिताखाल, बेलौड़ी तथा पड़ोस के दरौली के चकरी मंदिर परिसर के विशालकाय शिवलिंग पर भी शिव भक्तों ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।

WhatsApp Image 2023 02 18 at 7.57.38 PM

इसके अलावा जीरादेई के अकोल्ही स्थित अनंतधाम मंदिर,ठेपहां स्थित गौरीशंकर बाबा, संथू -बनथु शिव मंदिर, मुइयां बेलही, तितिरा राजेंद्र सरोवर स्थित मंदिर, हसुआ, शिवपुर आदि मंदिरों में भीड़ देखी गई। इसके अलावा बसंतपुर के लालबाबा, जानकी नगर, सिपाह, भगवानपुर हाट के खैरवा,भगवानपुर, नदुआं, सोंधानी, ब्रह्मस्थान, लकड़ी नबीगंज के मदारपुर, गोरेयाकोठी इमिलिया मोड़ स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक को भीड़ देखी गई।इसके अलावा जीबी नगर के हयातपुर जंगली बाबा, मैरवा हरिराम ब्रह,कविता स्थित कालभैरव मंदिर, बड़हरिया,हरदिया, सदरपुर, रानीपुर, रघुनाथपुर के जमनपुरा, टारी, पंजवार, आंदर के उज्जैना बंगरा, हुसैनगंज के सिंगारपट्टी, हथौड़ा, हसनपुरा, रजनपुरा, उसरी खुद, पचरुखी, नौतन के सिसवा नागेश्वर महादेव मंदिर, रामपुर, नौतन, रामगढ़, कुसौंधी, दारौंदा के उजांय स्थित गौरीशंकर मंदिर,रुकुंदीपुर,भीखाबांध, करसौत,बगौरा,महाराजगंज शहर के सिहौता स्थित रामेश्वर धाम मंदिर, पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर,पश्चिमारी मठ, इंदौली शिव मंदिर समेत विभिन्न प्रखंडों के शिवालयों में जलाभिषेक को ले श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।