परवेज अख्तर/सिवान: पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति पर रोक लगाए जाने से नाराज जेडीयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर के नेतृत्व में शहर के जेपी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया । पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि गरीबों के खिलाफ बड़ी साजिश की गई है। भाजपा और केंद्र सरकार का असली चेहरा अब सामने आ गया है। बीजेपी ने इस वर्ग के बच्चों के अधिकारों में कटौती कर नई तरकीब इजाद की है, इसका जनता दल यूनाइटेड विरोध करती है।
अति पिछड़े समाज के बच्चों को शिक्षा से दूर रखने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने नया तरीका इजाद किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, उमेश ठाकुर,सहित अन्य ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ अति पिछड़ा वर्गों के लिए नकली घड़ियाली आंसू बहाती है। कहा कि केंद्र सरकार यह ना भूले कि यही छात्र-छात्राएं देश के भविष्य हैं। अतिपिछड़ा समाज के हक के साथ हो रहे खिलवाड़ को जनता दल यूनाइटेड बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर निकेश चंद्र तिवारी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद नजमुल होदा, नंदलाल राम, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, विजय प्रसाद वर्मा, संजय राम, हरदेश्वर सिंह, मनीष पटेल सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।