दो रोज पूर्व दर्जनों मोहल्लेवासी डीएम को सौंप चुके हैं ज्ञापन
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के वार्ड नंबर 20 एवं 21 कागजी मोहल्ल दीनदयाल नगर के एक मकान पर टावर लगवाने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दो दिन पहले इसकी शिकायत डीएम से किया था. जिसके बाद भी कार्य शुरू है. शनिवार को जैसे ही कार्य शुरू हुआ, मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. बताते चलें कि बीते गुरुवार को 50 की संख्या में समाहरणालय पहुंचे मोहल्लावासियों में शामिल पांच लोगों से डीएम ने मुलाकात कर आवेदन दिया था.
आवेदन में कहा था कि मोहल्ला निवासी संजय प्रसाद द्वारा अपने घर की छत पर टावर लगवाने के लिए सामाग्री एकत्रित किया है. टावर लगवाने का कार्य किया जा रहा है. मोहल्लेवासियों ने जब इसका विरोध किया तो उनके द्वारा गाली-गलौज की गई. उनके टावर लगवाने से सारे मोहल्लावासियों में भय का माहौल है. मोहल्ला में कई वृद्ध मरीज ऐसे हैं जो हदय रोग, मधुमेह आदि गंभीर रोग से ग्रसित हैं. टावर के टुष्प्रभावों से उनका स्वस्थ बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशितों को समझ बुझा के शांत कराया.