सिवान: टावर लगाने के विरुद्ध में मोहल्ले वासियों ने किया जमकर हंगामा

0
mang

दो रोज पूर्व दर्जनों मोहल्लेवासी डीएम को सौंप चुके हैं ज्ञापन

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के वार्ड नंबर 20 एवं 21 कागजी मोहल्ल दीनदयाल नगर के एक मकान पर टावर लगवाने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दो दिन पहले इसकी शिकायत डीएम से किया था. जिसके बाद भी कार्य शुरू है. शनिवार को जैसे ही कार्य शुरू हुआ, मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. बताते चलें कि बीते गुरुवार को 50 की संख्या में समाहरणालय पहुंचे मोहल्लावासियों में शामिल पांच लोगों से डीएम ने मुलाकात कर आवेदन दिया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आवेदन में कहा था कि मोहल्ला निवासी संजय प्रसाद द्वारा अपने घर की छत पर टावर लगवाने के लिए सामाग्री एकत्रित किया है. टावर लगवाने का कार्य किया जा रहा है. मोहल्लेवासियों ने जब इसका विरोध किया तो उनके द्वारा गाली-गलौज की गई. उनके टावर लगवाने से सारे मोहल्लावासियों में भय का माहौल है. मोहल्ला में कई वृद्ध मरीज ऐसे हैं जो हदय रोग, मधुमेह आदि गंभीर रोग से ग्रसित हैं. टावर के टुष्प्रभावों से उनका स्वस्थ बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशितों को समझ बुझा के शांत कराया.