मांगें नहीं माना गया तो जा सकते हैं अनिश्चित हड़ताल पर
परवेज अख्तर/सिवान: मजदूर यूनियन अध्यक्ष अमित कुमार गोड़ ने कहा कि लागतार सफाई कर्मचारियों का मूलभूत सुविधाओं के लेकर मांगपत्र कार्यपालक पदाधिकारी व जिलाधिकारी को सौंपा, लेकिन संतोषजनक आश्वाशन तक नहीं मिला. कोरोना काल मे सभी कर्मी जान जोखिम में डाल ईमानदारी पूर्वक काम करते है. कर्मचारियों को सुरक्षा किट,कोरोना भत्ता, जीवन बीमा, अन्तर वेतन(एरियर) का भुगतान, प्रोमोशन का लाभ, वेतन बढ़ोतरी तक भी नही किया जाता है. कर्मियों के साथ कुछ वार्ड पार्षद व चेयरमैन गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किया जाता है. इस आलोक मे वार्ड पार्षद 35 के पार्षद का पुतला फूंका गया.
उन्होंने कहा 10 सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया जाता है,तो अनिश्चित काल हड़ताल पर जा सकते है. आंदोलन में शामिल माले नेता प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी दोबारा से एक्टिवेट हो गया है. इस दौर में सफाई कर्मियों को काम करना है. अगर सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट,बीमा जैसी सुविधाएं नहीं मिलता है,तो इसका सीधा साध मतलब भारी घोटाला की आशंका जाहिर होता है. पूर्व में कई घोटाला उजागर हुआ. कर्मचारियों की मांग जायज है. उनकी मांगों को जल्द जल्द पूरा किया जाय. इस मौके पर सुमंत सिंह, फिरोज, संतोष, सतरुधन, कल्लू, संजय, मंतोश, संजय रावत, प्रदीप, प्रिंस, अभय, मुकेश, नवीन आदि लोग मौजूद रहे.