सिवान: चोरों ने किया बिजली तार की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: चोरों द्वारा आठ किलोमीटर बिजली तार की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले में कनीय विद्युत अभियंता पचरूखी राजीव रंजन ने जीबी नगर थाना व सराय ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.उन्होंने आवेदन में बताया कि 18 दिसंबर की रात शंभोपुर चिमनी के पास डीपी से लेकर उखई शंभोपुर बार्डर तक एजी दो फीडर 11 केवी लाईन (हाईटेंशन टावर सिवान-मशरख टावर नंबर 007) तक लगभग 30 पोल का तार चोरों द्वारा काट लिया गया है. मंगलवार को लाईनमैन सुशील कुमार द्वारा सूचना देने पर स्थल का निरीक्षण किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निरीक्षण में चोरी की घटना सही पाई गई.साथ ही चोरों द्वारा बुधुछपरा चिमनी के पास लगे 16 केवीए, डीटी को भी क्षतिग्रस्त कर क्वायल भी चुरा लिया गया है. इस चोरी की घटना से विद्युत कंपनी को लगभग एक लाख 63 हजार 170 रुपये राजस्व की क्षति हुई है.वहीं दूसरी ओर निजामपुर पानी प्लांट से लेकर बड़कागांव तक 11 केवी सिसवा फिडर से टैपिंग कर फीडर का लगभग 33 पोल का 4 किलोमीटर तक तार चोरों द्वारा काट लिया गया.इस चोरी की घटना से भी विद्युत कंपनी को लगभग एक लाख 23 हजार 484 रुपये राजस्व की क्षति हुई है.