सिवान: दुर्गा पूजा पर्व के दौरान बेहतर करने वालों को मिला सम्मान

0

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की ओर से समीक्षा बैठक सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संपन्न हुए पूजा की समीक्षा की गई। साथ ही अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आने वाले पर्व त्योहार को भी बेहतर तरीके से करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के दौरान आकर्षक प्रतिमा के लिए विवेक लाल, अखाड़ा नंबर दो, अखाड़ा नंबर 12, बबुनिया मोड़ को पुरस्कार दिया गया। वहीं अखाड़ा नंबर छह को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं पंडाल के लिए सद्भावना पूजा समिति ललित बस स्टैंड, डा. आर किरण के समीप व पकड़ी मोड व अखाड़ा नंबर चार को प्रथम, तीन व पांच को को द्वितीय तथा अखाडा़ नंबर 13 को तृतीय पुरस्कार व अखाड़ा संख्या 14 को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन, नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सहित केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदस्य मौजूद थे।