समाजसेवी जीवन यादव द्वारा दसवें नि:शुल्क जांच शिविर का किया गया आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान: समाजसेवी जीवन यादव द्वारा प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को भी नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों मरीज उपस्थित हुए और पटना, गोरखपुर व सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सकों को अपनी जांच कराकर उचित परामर्श लिया. इस दौरान मरीजों के बीच नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया. दसवें निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन समाजसेवी जीवन यादव के कंधवारा स्थित प्रधान कार्यालय पर किया गया.
जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लवली कुमारी सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉक्टर सुनीता चौधरी, डॉक्टर के कुमार, डॉ रामेश्वर कुमार सिंह, डॉक्टर जुनैद साहब, डॉक्टर आमिर अहमद, डॉक्टर सफिर अहमद आदि के द्वारा लगभग पांच हज़ार से अधिक लोगों का मुफ़्त में इलाज किया गया. साथ ही मुफ़्त में सभी के बीच दवा का भी वितरण किया गया. शिविर को सफल बनाने में रमेश कुमार, अजय चौधरी, शशि श्रीवास्तव, राहुल यादव, कुंदन कांत, विपिन यादव, प्रवीण रंजन सिंह, ओम प्रकाश यादव, राजू यादव, अभिषेक यादव, संजय कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.