परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा ओपी क्षेत्र के अरतसुआ गांव के समीप बाइक रेसिंग के दौरान बाइक और बोलेरो की टक्कर में बुधवार की संध्या बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी.जिसमें बोलेरो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. वही मृतकों में हर्ष,अभिजीत व आलोक शामिल थे.स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार जब से हाइवे सड़क बनी हैं तब से युवा वर्ग के लोग सड़कों पर नि:धड़क बाइक रेसिंग करते हैं. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि बुधवार की संध्या तकरीबन चार से पांच की संख्या में बाइक थी जिस पर युवक सवार थे और बाइक की रेसिंग कर रहे थे तब तक कुछ ही देर बाद हकाम हाईवे के तरफ से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो और वैशाखी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रेसिंग बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई और बोलेरो हाईवे के पश्चिम दिशा में अनियंत्रित होकर पानी में जाकर पलट गया.
जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक और बोलेरो की जोरदार टक्कर की आवाज सुनने के बाद अगल बगल के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इधर सूचना के बाद घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए अपने अपने घरवालों को निजी अस्पताल या अन्य जगहों पर इलाज कराने के लिए चले गए. बोलेरो में सवार लोगो ने यह भी बताया कि बाइक पर सवार युवक इतने थ गति से बाइक चला रहे थे की बाइक को बचाने के क्रम में बोलेरो पलट गई.