परवेज अख्तर/सिवान: विभागीय निर्देशों की अनदेखी करने व कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर तीन प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनगंज मड़कन के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार गुप्ता, उत्क्रमित उत्क्रमित विद्यालय महाराजगंज जिगरावां के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पासवान व उत्क्रमित उच्च विद्यालय दारौंदा के प्रधानाध्यापक लालबाबू सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि इन तीनों विद्यालयों को पीपीटी के लिए चयनित किया गया है।
इसकी तैयारी हेतु संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया था। जिसमें विद्यालय की रंगाई-पुताई, शौचालय की मरम्मती सहित साफ-सफाई व अन्य कार्य शामिल थे। इसको लेकर 11 नवंबर को विद्यालय का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया था। वहीं 21 नवंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने पीपीटी के संदर्भ में इन विद्यालयों की जांच की तो वस्तु स्थिति को पूर्ववत पाया गया। इसको लेकर तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अलग-अलग मुख्यालय निर्धारित किया गया है।