परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी मुकुल कुमार पांडेय के निर्देश पर सोमवार को शहर में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 17 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करते हुए तीन सेंटरों को सील किया गया। शहर में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान कमला अल्ट्रासाउंड सहित दो भव्या व देव अल्ट्रासाउंड को सील किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया गया है। वहीं अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों को कागजात दिखाने के लिए निर्देशित किया गया है। छापेमारी दल में कार्यपालक दंडाधिकारी रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार, अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम सहित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।