परवेज अख्तर/सिवान: जिले में तेज रफ्तार का कहर शुक्रवार की देर शाम देखने को मिला, जहां अलग- अलग सड़क दुर्घटना में वृद्ध समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना बड़हरिया व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में हुई। मृतकों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी सूबेदार खान के पुत्र इमामुल हसन खान, कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) निवासी इसहाक अहमद के पुत्र मो. अलाउद्दीन तथा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी मंझरिया टोला निवासी रामविलास बिन के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान संठी के मंझरिया टोला निवासी विसर्जन बिन, श्रीराम बिन, राजू बिन, पंकज बिन, दिलीप बिन, संदीप बिन, जयप्रकाश बिन, आदमपुर निवासी लालबाबू राय के रूप में हुई है। पहली घटना थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर शेखपुरा-पाड़वा गांव के बीच हुई शुक्रवार की देर शाम हुई। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी मो. अलाउद्दीन अपने मित्र बड़हरिया थाना के शेखपुरा निवासी इमामुल हसन के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होने आए।
शादी के बाद शुक्रवार की देर शाम इमामुल हसन अपनी बाइक से अपने मित्र अलाउद्दीन को गोपालगंज पहुंचाने जा रहे थे तभी शेखपुरा- पाड़वा गांव के बीच एक अज्ञात वाहन ने इन दोनों रौंद दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीण दोनों घायलों को सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्वजन सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनाें शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। वहीं दूसरी घटना रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य सड़क पर पंजवार गांव के समीप हुई है।
बताया जाता है कि संठी के मंझरिया टोला से तिलक कहीं गया था। तिलक समारोह संपन्न होने के बाद सभी लोग मैजिक वैन से घर लौट रहे थे। इस दौरान रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात पंजवार गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने मैजिक वैन में टक्कर मार दिया जिससे मैजिक वैन पर सवार संठी के मंझरिया निवासी वृद्ध रामविलास बिन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गांव के ही विसर्जन बिन, श्रीराम बिन, राजू बिन, पंकज बिन, दिलीप बिन, संदीप बिन, जयप्रकाश बिन, आदमपुर निवासी चालक लालबाबू राय घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा सभी घायलों को इलाज लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।