मृतकों में सारण जिले का शिक्षक अभ्यर्थी भी है शामिल
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर रेल ओवर ब्रिज के समीप शुक्रवार की शाम लगभग 5:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक अभ्यर्थी सहित तीन व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर हो गई. दुर्घटना में लगभग तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप डेड बॉडी को रास्ते पर रखकर सीवान-आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन, नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम एवं सहायक सराय थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह घटना स्थल पहुंचे तथा लोगों को समझा बूझाकर जाम को हटाने का प्रयास किया. मृतकों में सारण जिले के अवतार नगर निवासी स्वर्गीय मोहन सिंह के पुत्र शिक्षक विमलेश कुमार सिंह, भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुधरी गांव निवासी सुरेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार तथा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बलईपुर पकवलिया निवासी अजय शर्मा का पुत्र नितेश कुमार शर्मा शामिल है.
वहीं इस दुर्घटना में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव निवासी स्वर्गीय कपिल भगत का पुत्र देवेंद्र प्रसाद, बलईपुर पकवालिया गांव निवासी जावेद अंसारी तथा छपरा जिले के अवतार नगर निवासी अनुप्रिया जख्मी है. गंभीर रूप से जख्मी देवेंद्र प्रसाद को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान शहर की तरफ से अनाज से भरा ट्रक रेल ओवर ब्रिज होकर आंदर की तरफ जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जाता है कि ओवर ब्रिज से नीचे उतरने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया तथा तीन बाइक एवं एक साइकिल को रौदतें हुए आगे निकल गया. कुछ दूरी पर जाने के बाद ट्रक का चालक ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा करके फरार हो गया.
इस दुर्घटना में एक बाइक पर मृतक नितेश शर्मा एवं जख्मी जावेद अंसारी, दूसरी बाइक पर मृतक विमलेश कुमार सिंह एवं अनुप्रिया तथा तीसरी बाइक पर अकेले अभिषेक कुमार सवार था. साइकिल पर मजदूर देवेंद्र प्रसाद सवार था. समाचार लिखे जाने तक डेड बॉडी को घटनास्थल से नहीं हटाया जा सका था. आकर्षित स्थानीय लोग एवं परिजन मुआवजे एवं स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम किए हुए थे. अनुमंडल लोक शिकायत निवास पदाधिकारी अभिषेक चंदन एवं नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम लोगों को समझा बूझकर जाम को हटाने का प्रयास में जुटे हुए थे.