परवेज अख्तर/सिवान: शहर के बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार के पश्चात नवनिर्मित संवाद कक्ष का शुभारंभ शुक्रवार किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर संवाद कक्ष जिला को समर्पित किया। तत्पश्चात विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत डा. भीमराव आंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों एवं विकास मित्रों को संबोधित किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी विकास मित्रों को टोलावार घर-घर सर्वे कर अधिकाधिक संख्या में योग्य व्यक्तियों को विशेषकर 18 से 19 आयु वर्ग के योग्य युवा-युवतियों को निर्वाचक सूची में नाम पंजीकृत कराने हेतु प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि इससे निर्वाचक सूची में लिंगानुपात, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात, आयु चार्ट (विशेषकर 18-19 आयुवर्ग के निर्वाचकों) के आधार पर लक्षित मनकों में अंतर को कम करने में मदद मिलेगी।
पुनरीक्षण अवधि में अधिकाधिक संख्या में योग्य/पात्र व्यक्तियों का निर्वाचक सूची में नाम पंजीकृत कराने वाले तीन विकास मित्रों का चयन कर 26 जनवरी को जिलास्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नौ दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 चलाया जा रहा है। इसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने या किसी के मृत हो जाने पर मतदाता सूची से उसका नाम हटाने के लिए आयोग द्वारा अवसर प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में 106 जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप समाहर्ता भूमि सुधार शहबाज खान, 107 दरौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के एआरओ सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के एआरओ सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, वरीय कार्य पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता आयुष अनंत, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर पूजा श्रीवास्तव, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।