सिवान: आरपीएफ व जीआरपी की मौजूदगी में टिकट दलालों ने यात्रियों को पीटा

0
marpit

पीआरएस काउंटर के समीप टिकट दलालों का होता है जमावड़ा

परवेज अख्तर/सिवान: तत्काल टिकट करने आए दो यात्रियों को टिकट दलालों ने पिटायी कर दी. जिसके बाद कुछ देर के लिए पीआरएस काउंटर पर अफरा-तफरी मच गई. बताते चले कि जंनक्शन पर यात्रियों व ट्रेनों की सुरक्षा के लिए जीआरपी व आरपीएफ की तैनाती की गई है. वहीं 24 घंटे जवान मौजूद रहते है इसके बावजूद भी टिकट दलाल सक्रिय है और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बावजूद भी यात्रियों की पिटाई कर देते हैं यह कहि न कही सुरक्षा में चूक है. शनिवार की रात्रि गोपालगंज जिले के परसा गांव के दो युवक मो. नरैन के पुत्र वलियुल्लाह और ऐनुदिन के पुत्र इसतियाक अहमद छपरा से नागपुर के लिए तत्काल टिकट के लिए लगे थे और वे एक नंबर पर थे. जिसके टोकन भी उनके पास था. लेकिन जब टिकट निकालने का समय आया तो तीन की संख्या में टिकट दलाल पहुंचे और आगे लगने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसका विरोध लाइन में लगे लोगों ने किया तो दोनों यात्रि के साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जब यात्रियों ने तीनों दलालों की वीडियो बनाने की बात कहने लगे तो दलालों ने बाहर निकलने की धमकी देते हुए चले गए और पुनः मारपीट करने के लिए तकरीबन घंटों दोनों यात्रियों का इंतजार करते रहे. बताते चले कि सीवान जंनक्शन स्थित टिकट काउंटर पर ओरतिदिन दलालों का बोलबाला रहता है. यही नहीं दलाल निःधड़क गेट पर खड़े होकर टिकट बेचते नजर आते है. यह यात्रियों के सात मारपीट कोई पहली बार नहीं बल्कि कई बार हुई है और यात्रि पीटा कर चले जाते है और दलालों के बोलबाला बना रहता है. इस मामले में पीड़ित दोनों यात्री ने जीआरपी पोस्ट पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुधरी कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.