सिवान: नल जल योजना में नहीं पहुंचा अब तक पानी लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण हर घर नल का शुद्ध जल उपलब्ध कराना है. लेकिन संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने सात निश्चय योजना पर पानी फेर दिया है. नौतन प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया में नल जल योजना सिर्फ कागजों में चल रही है. इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिलने रहा है. इसी दौरान रविवार की सुबह प्रखंड के नरकटिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 में ग्रामीणों ने प्रशासन से लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों के खिलाफ हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

14 लाख 48 हजार रुपये की योजनाओं पर अधिकारियों ने फेरा पानी

मालूम हो कि नरकटिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 भलौनी में 14 लाख 48 हजार की लागत से मुख्यमंत्री सात निश्चय ग्रामीण पेय जल योजना का कार्य किया है. यह योजना 2018-19 की है। लेकिन जब से यह योजना पूर्ण हुआ है. आज तक इस वार्ड के लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नही हुआ. जहां अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक इस योजना पर पानी फेर दिया है. जिसको ले इस वार्ड के लोग दूषित पानी पीने को विवश है. विरोध करने वालों में ग्रामीण अनिल साह, प्रदीप साह, रविशंकर साह, सुरेश शाह, गौतम कुमार, विनोद कुमार, रवि कुमार, राजू कुमार, संजय, धर्मनाथ गुप्ता आदि ने बताया कि कई माह पूर्व घरों में टोटी तो लगा दिया है. लेकिन पानी का सप्लाई ही नहीं आता है. इससे आज भी यहां के लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश हैं.