7 मई को टावर लगाने के विरूद्ध में मोहल्लावासियों ने किया था हंगामा
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के वार्ड नंबर 20 एवं 21 कागजी मोहल्ल दीनदयाल नगर के एक मकान पर टावर लगवाने का कार्य मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के मौजूदगी में शनिवार को शुरू हो गया. बताते चले कि बीते 7 मई की सुबह जैसे ही टॉवर लगाने का कार्य शुरू हुआ था कि मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिए थे और कार्य रुक गया था. मुहल्ला निवासी संजय प्रसाद द्वारा अपने घर की छत पर टावर लगवाने के लिए सामाग्री एकत्रित किया गया. टावर लगवाने का कार्य किया जा रहा है.
मोहल्लेवासियों ने जब इसका विरोध किया तो विवाद हो गई थी. इधर आरोप था कि उनके टावर लगवाने से सारे मोहल्लावासियों में भय का माहौल है. मोहल्ला में कई वृद्ध मरीज ऐसे हैं जो हदय रोग, मधुमेह आदि गंभीर रोग से ग्रसित हैं. टावर के टुष्प्रभावों से उनका स्वस्थ बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. वहीं घंटों यह हंगामा किया गया था. जिसके बाद शनिवार को मजिस्ट्रेट व नगर थाना के महिला व पुरुष बल के सहयोग से कार्य शुरू किया गया.