सिवान टाउन एरिया: घर में घुस अपराधियों ने जिला परिषद कर्मी राकेश को गोली मार सुला दी मौत की नींद

0
  • मृतक जिला परिषद क्लर्क के पद पर थे कार्यरत
  • रविवार की संध्या अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
महादेवा ओपी क्षेत्र के रामदेव नगर मोहल्ले में घर में घुस शातिर अपराधियों ने जिला परिषद के कर्मी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.मृतक की पहचान छपरा जिले के छोटा तेलपा गांव निवासी राकेश कुमार पाठक उर्फ विक्की के रूप में की गई . घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार संध्या छुट्टी होने के कारण राकेश जो रामदेव नगर स्थित आपने किराए के मकान पर था. तभी संध्या में अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.इधर जैसे ही सूचना लोगों को लगी और लोग उसके किराए के मकान पर पहुंचे देखा कि राकेश की मौत हो गई है और उन लोगों ने इसकी सूचना महादेवा ओपी को दिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राकेश तकरीबन आठ वर्षों से जिला परिषद में कार्यरत है और वह रामदेव नगर स्थित अपने मकान पर अकेला ही रहता था. जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने रविवार की संध्या उसे गोली मार दिया.वही किसी ने इसकी सूचना राकेश के परिजनों को दी और परिजन सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे. जिला परिषद में कार्यरत अन्य कर्मियों ने बताया कि राकेश का किसी के साथ दुश्मनी नहीं था.2016 से हम लोग राकेश के साथ काम कर रहे हैं आज तक राकेश के साथ किसी तरह की विवाद नहीं हुई है.हालांकि हत्या किस कारण हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.वही उन लोगों ने यह भी बताया कि राकेश से हम लोग हमेशा साथ में रहते थे राकेश आज तक किसी से विवाद होने की बात नहीं कही थी.

उधर उक्त घटित घटना को लेकर एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में एक पुलिस टीम का गठन कर घटना को पूर्ण रूप से पटाक्षेप करने के लिए बारीकी पूर्वक अनुसंधानकर्ता को प्रारंभ कर दिया गया है.पुलिस शातिर अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए तकनीकी सेल का सहारा ले रही है.वहीं श्री सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में जिले के तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारियों की एक टोली तैयार कर छापेमारी टीम में लगाया गया है जो टीम इलाके के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.छापेमारी टीम में लगी पुलिस पदाधिकारियों का दावा है कि इस घटना को जल्द से जल्द डिटेक्ट कर लिया जाएगा।

दो भाइयों में छोटा था राकेश

परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राकेश पाठक का पैतृक मकान छपरा जिले के छोटा तेलपा पुलिस लाइन के समीप है और राकेश के सभी स्वजन वहीं रहते हैं.परिवार का पालन पोषण के लिए उसका बड़ा भाई मुंबई में रहकर मजदूरी करता है और राकेश सिवान में रहकर नौकरी करता था।