- हादसे में एक महिला व एक किशोरी गंभीर रूप से घायल
- मामला थाना क्षेत्र के भगौछा गांव के पोखरा के समीप की
परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-पैगंबरपुर मुख्य मार्ग स्थित महाराजगंज थाना क्षेत्र के भगौछा गांव के पोखरा के समीप शनिवार की रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने शौच के लिए निकली तीन महिलाओं को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में में एक बच्ची सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया. जानकारी होते ही स्वजन मौके पर पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे. इधर दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर स्थिति बताते हुए चिकित्सकों ने दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया. मृतका भगौछा गांव निवासी रामलाल राय की 35 वर्षीय पत्नी मंगलावती देवी है.
जबकि घायलों में जगलाल राय की 15 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी तथा थाना क्षेत्र के गौर सिकंदरपुर गांव निवासी शिकारी यादव की 45 वर्षीय पत्नी मनोरमा देवी है. मनोरमा देवी, भगौछा गांव अपनी नन्द के घर शादी समारोह में शिरकत करने आईं थीं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों महिलाएं एक साथ शौच के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीनों को एक साथ कुचल दिया. जहां घटना स्थल पर ही रामलाल राय की 35 वर्षीय पत्नी मंगलावती देवी देवी की मौत हो गई. जबकि महिला मनोरमा देवी समेत 15 वर्षीय बच्ची संध्या कुमारी गंभीर रूप से घायल हों गईं. 15 वर्षीय संध्या कुमारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई है. ट्रैक्टर चालक गांव के ही गौतम राय का पुत्र अमित कुमार है. मृतक के परिजन जान बुझकर महिलाओं पर ट्रैक्टर चढ़ाने की बात कह रहे है. दो घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है.