परवेज अख्तर/सिवान: शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए ई-चालान की शुरुआत हो गई है। यह व्यवस्था लागू होने से विभाग की परेशानी दूर होती नजर आ रही है। ट्रैफिक पुलिस पीओएस मशीनों के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से जुर्माने की राशि वसूल कर रही है। पीओएस मशीन में ट्रैफिक नियमों की नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक विभिन्न धाराओं और उनके जुर्माने की राशि फीड है। जिस धारा का उल्लंघन होगा उसको भरते ही जुर्माने की राशि सामने आ जाएगी और उसे बाइक चालक को भरना पड़ेगा। इस व्यवस्था के बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालक का ट्रैफिक जवान मौके पर ही फोटो खींचेगा और गाड़ी का रजिस्टर्ड नंबर पीओएस मशीन में फीड करेगा। इसके बाद जुर्माने की राशि डिस्प्ले पर आ जाएगी। फिर पेमेंट के तीन आप्शन में से एक को सिलेक्ट कर जुर्माना भरा जा सकेगा। चालक पीओएस मशीन पर ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जुर्माने की राशि भर सकता है या वह नकद दे सकेगा। यदि वह दोनों की स्थिति में जुर्माना नहीं भर रहा है तो उसके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक शेयर की जाएगी। इसके माध्यम से यदि तीन दिन में जुर्माना नहीं भरा तो कोर्ट जाकर जमा करना होगा।
कहते हैं ट्रैफिक प्रभारी
पीओएस मशीन उपलब्ध हो गई है। जिसे ई-चालान किया जा रहा है। फोटो खींचा और गाड़ी का रजिस्टर्ड नंबर पीओएस मशीन में फीड करते ही जुर्माने की राशि डिस्प्ले पर आ जा रही है।
शाहजहां खान
ट्रैफिक प्रभारी सिवान