सिवान: समर बेसलाइन टेस्ट को ले प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के निर्देश पर दारौंदा एवं बड़हरिया बीआरसी में गुरुवार को बेसलाइन टेस्ट के लिए प्रधानाध्यापकों काे प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापकों को कक्षा छह एवं सात के बच्चों का मूल्यांकन करते हुए चयनित छात्रों के लिए समर कैंप लगाने की बात कही गई। दारौंदा बीआरसी में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि प्रशिक्षण में ” प्रथम ” द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के मुताबिक कक्षा छह एवं सात के बच्चों का मूल्यांकन करते हुए चयनित छात्रों के लिए समर कैंप लगाया जाएगा। समर कैंप 2023 में वैसे बच्चों को चयनित किया जाएगा, जो बेसलाइन टेस्ट के मुताबिक होंगे। इसमें बच्चों की जानकारी, बेसलाइन टेस्ट एवं एडलाइन के बारे में जानकारी ली जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 05 18 at 8.12.40 PM 1

प्रशिक्षक हरिचरण यादव ने बताया कि बेसलाइन टेस्ट द्वारा किसी भी बच्चे के बौद्धिक विकास का अध्ययन किया जाता है और उसके द्वारा विकास की गति को पकड़ लेने पर उसे अतिरिक्त क्लास में पढ़ाया जाता है, जिसकी बहुत जरूरत होती है। अतिरिक्त कक्षाओं से यह होगा कि कमजोर बच्चे धीरे-धीरे सामान्य बच्चों के साथ बौद्धिक विकास कर लेंगे। वहीं बड़हरिया बीआरसी में प्रशिक्षण असर संस्था के सदस्य अमरेश कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को बताया कि गत नवंबर माह में कक्षा छह एवं सात के बच्चों को हिंदी दक्षता का बेसलाइन टेस्ट बीएड कालेज और डाइट कालेज के विद्याथी द्वारा किया गया था, इसमें पाया गया था कि सरकारी विद्यालय के कक्षा छह एवं सात के बच्चे हिंदी में वर्ग अनुपात दक्षता प्राप्त नहीं हैं।

वहीं कक्षा पांच के बच्चे का हाल ही में टेस्ट किया गया है, जिसका 42 प्रतिशत बच्चे अनुच्छेद व कहानी धाराप्रवाह नहीं पढ़ते थे। इसको लेकर समर वोकेशन में जीविका दीदी और कुशल युवा केंद्र के बच्चे जो कक्षा 10वीं व इंटर के छात्र हैं, वे इन बच्चों को पढ़ाएंगे। जिला समन्वयक अमरेश कुमार ने बताया कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तहत इन बच्चे का विद्यालय में टेस्ट किया जाएगा, जो 20 से 25 मई तक ले लेना है। वहीं एक जून से कैंप लगाया जाएगा। कैंप के माध्यम से इन कमजोर बच्चों को वर्ग सापेक्ष जानकारी दी जाएगी। मौके पर भगवान यादव, शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता, रमाकांत द्विवेदी, शंभू यादव, अवनीश कुमार, रंगीलाल बैठा, हरिओम कुमार आदि उपस्थित थे।