सिवान: जाति आधारित गणना के दूसरे चरण के लिए पर्यवेक्षकों व प्रगणकों को दिया गया प्रशिक्षण

0

जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार जाति आधारित गणना का प्रशिक्षण शनिवार को तीसरे दिन संपन्न हो गया। शहर के आदर्श वीएम मध्य विद्यालय में गणना कार्य में प्रतिनियुक्त 16 पर्यवेक्षकों व 96 प्रगणकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षक कामेश्वर प्रसाद कुमुद ने बताया कि बिहार जाति आधारित गणना 2022 को दो चरणों में संपन्न किया जाना है। प्रथम चरण में संक्षिप्त मकान सूचीकरण का कार्य संपन्न हो चुका है। तत्पश्चात द्वितीय चरण में वास्तविक गणना कार्य आरंभ होना है। प्रशिक्षण देने का उद्देश्य है कि इसमें अशुद्धि ना हो और सभी इसका विशेष ख्याल रखें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान मुख्य रूप से सभी पर्यवेक्षक को कड़ा निर्देश देते हुए बताया कि समय सीमा के अंदर प्रत्येक परिवार का प्रपत्र आनलाइन किया जाना है, इसमें किसी प्रकार की काेताही ना बरते। वहीं दूसरी ओर लकड़ी नवीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित नवीगंज प्लस टू उच्च विद्यालय में चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ सुशील कुमार की देखरेख में चल रहा तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस दौरान प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को आर्थिक, शैक्षणिक योग्यता और जनसंख्या का पूरी तत्परता से पारदर्शिता के साथ गणना करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया।

साथ ही इसे शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण ढंग से उतारने की नसीहत दी गई। रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर हाई स्कूल सह इंटर कालेज सभागार में 10 प्रशिक्षकों द्वारा प्रखंड अंतर्गत कुल 447 प्रगणक और 81 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। बसंतपुर प्रखंड के मनरेगा भवन में बसाव तथा सरेया श्रीकांत पंचायतों के 68 प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। आंदर प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी परवेज आलम, मास्टर ट्रेनर कमाल अहमद एवं गणेश राम द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया गया। वहीं बड़हरिया, महाराजगंज, दारौंदा, जीरादेई, नौतन, मैरवा, भगवानपुर हाट सहित सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण दिया गया।