15 दिनों तक चलेगा टीकाकरण अभियान
परवेज अख्तर/सिवान: पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत स्वाइन फीवर से बचाव के लिए सुअरों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर सभी प्रखंडों में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। सुअरों के टीकाकरण के लिए विभाग ने रणनीति भी तैयार कर ली है। जिले में तीन हजार 60 सुअरों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण के लिए सभी वैक्सीनेटरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण किया जा सके। टीकाकरण के लिए प्रखंडवार 19 से ज्यादा टीकाकर्मियों को तैनात किया गया। जो गांव-गांव जाकर सुअरों को टीका लगाएंगे।
एक टीका लगाने पर उन्हें दो रुपया मिलेगा। बताते चलें की पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत स्वाइन फीवर से बचाव के लिए सुअरों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला पशु पालन पदाधिकारी डा. होदा ने बताया कि पिछले वर्ष अमेरिकन स्वाइन फीवर के कारण दर्जनों सुअरों की मौत हो गई थी, इसलिए स्वाइन फीवर से बचाव के लिए पहली बार बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है, ताकि सुअरों को स्वाइन फीवर से सुरक्षित किया जा सके।