परवेज अख्तर/सीवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हामिद गांव में बदमाशों ने ओरमा गांव निवासी पवन कुमार की हत्या कर शव को गांव के बाहर दुर्गा मंदिर समीप झाड़ी में फेंक दिया था। इस मामले में मृतक के पिता ठाकुर सिंह ने तीन पर नामजद प्राथमिकी कराई है। वहीं पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ठाकुर सिंह ने अपने आवेदन में बताया कि 24 जुलाई की शाम बिंदुसार हमीद निवासी अफरोज अंसारी, अभिषेक कुमार एवं ओरमा बाजार निवासी सिल्टू अंसारी मेरे घर पर आए थे। मेरे पुत्र पवन कुमार को अपने साथ बुलाकर ले गए।
इसके बाद वह घर नहीं आया। पहले मुझे लगा कि वह कभी कभी वेटर के काम में जाता था, तो वहीं गया होगा। परंतु जब मंगलवार की सुबह तक नहीं आया तो हमलोगों उसकी तलाश करने लगे। मेरी पत्नी एवं कुछ ग्रामीणों ने मेरे पुत्र को उक्त तीनों के साथ जाते देखा था। इसके पूर्व रविवार को भी उक्त तीनों मेरे पुत्र को बुलाकर ले गए थे। परंतु उस समय वह वापस आ गया था। खोजबीन के क्रम में 26 जुलाई को गांव में शोर हुआ कि बिंदुसार हमीद गांव में काली मंदिर के पीछे रफीक मियां के बलुवारा खेत में जहां कबाड़ रहता है वहां एक शव पड़ा है। जाकर देखा तो शव पवन का था।
Gaon ke mukhiya ka naam aur mobile no. Kya hai.
Comments are closed.