परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज एवं दारौंदा में मंगलवार को पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। जानकारी के अनुसार महाराजगंज मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय में पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह की 10वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर बिहार कुंवर वाहिनी के अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि उमाशंकर सिंह भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी आज कमी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि वे महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक व एक बार सांसद रहे।
विधायक के दौरान ही उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का काम किया। उन्होंने क्षेत्र में प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय, महाविद्यालय की स्थापना कर एक मिसाल कायम किए। वे हमेशा सभी के सुख दुख में शामिल रहते थे। क्षेत्र में जगह-जगह अस्पताल का निर्माण कराए। उनके पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह की अध्यक्षता खोभारी सिंह ने तथा संचालन शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। समारोह को प्रो. सुबोध सिंह, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, बलिराम प्रसाद बलि, हारुण शैलेंद्र, वीरेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।