परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में शनिवार को पत्रकार राजदेव रंजन की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जानकारी के अनुसार शहर के पत्रकार भवन स्थित पत्रकार राजदेव रंजन स्मृति सभागार में युवा पत्रकारों की टीम द्वारा पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर नगर परिषद उप सभापति किरण गुप्ता, पूर्व उपसभापति बबलू साह, समाजसेवी श्रीनिवास यादव, स्मृति मुकुंद, सभी पत्रकारों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया तथा उन्हें एक निर्भीक पत्रकार बताया। मौके पर अमित कुमार मोनू, सचिन राज, रजनीश मौर्य, परवेज आलम, साकिब, राहुल, निरंजन श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे।
वहीं शहर के फतेहपुर स्थित सूर्यवशम कांप्लेक्स में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा पत्रकार राजदेव रंजन की पुण्यतिथि मनाई गई। इस पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि आप लोग सभी मेरे पति को याद करते हैं। मुझे काफी खुशी मिलती है, लेकिन जबसे मेरे पति का केस दिल्ली से बिहार ट्रांसफर हो गया केस के प्रगति की रफ्तार धीमी हो गई है। इस पर सभी को पहल करना चाहिए। उनको न्याय मिले, यही मेरी अंतिम इच्छा है।
मौके पर अरविंद पाठक, दीनबंधु सिंह, कैलाश कश्यप, निरंजन कुमार, मणिकांत पांडेय, अभिनव कुमार, जिला सचिव अमित सिंह, सचिन पर्वत, रोहित सिंह सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे। वहीं अनुमंडल स्थित महाराजगंज पत्रकार नगर स्थित राकेश कुमार के आवास पर दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कैप्टन बीके सिंह, सुप्रिया कुमारी, राजेश अनल, ई. प्रमोद रंजन, अखिलेश्वर सिंह, राजेश कुमार, दिलीप सिंह, शिवम कुमार, वकील प्रसाद, अनीश कुमार आदि उपस्थित थे।