सिवान: शैक्षणिक संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा, झंडे को दी गई सलामी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर झंडोत्तोलन के बाद झंडे की सलामी दी गई। विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शहर के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में प्राचार्य डा. प्रजापति त्रिपाठी ने झंडे को सलामी दी। जेडए इस्लामियां पीजी कालेज में सचिव जफर अहमद गनी ने झडोत्तोलन किया। विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर में निदेशक विलास गिरि ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर प्राचार्य जयाप्रदा कुमारी सहित शिक्षकगण एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे। भगवानपुर के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कालेज एवं फार्मेसी कालेज में चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भगवानपुर के बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ रणधीर कुमार व थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कालेज के प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य नसीम अहमद ने ध्वजारोहण किया। वहीं केंद्रीय विद्यालय सिवान में प्राचार्य योगेंद्र नाथ राम तथा मैरवा रोड स्थित संघमित्रा पब्लिक स्कूल में प्राचार्य नवोनिता घोष की उपस्थिति में सचिव सह अधिवक्ता मनीष प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया। पचौरा स्थित शुभवंती बीएड कालेज में अध्यक्ष डा. उपमा राय की उपस्थिति में सचिव सतीश राय, बैकुंठ टीचर ट्रेनिंग कालेज एवं डीपी पब्लिक स्कूल अमलोरी में अध्यक्ष रमेंद्र राय ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। डान बास्को हाई स्कूल बैशाखी में निदेशक थामस कोशी एवं प्राचार्य डा. प्रियंका पायल ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सुफिया पब्लिक स्कूल में निदेशक मो. जुबैर एवं प्राचार्य डा. संजय सिन्हा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ई. मोहम्मद जुबैर ने झंडे को सलामी दी। प्रीटिन पब्लिक स्कूल खुर्माबाद में प्राचार्य मधुमिता की उपस्थिति में निदेशक डा. संजय कुमार सिंह ने झंडा फहराया। वातायन स्कूल में मुख्य अतिथि डा. चैतन्य सिन्हा की उपस्थिति में चेयरपर्सन रीता सिन्हा, शिष्या पब्लिक स्कूल में प्राचार्य नीलम वर्मा की उपस्थिति में निदेशक अखिल रंजन वर्मा ने झंडोत्तोलन किया।

आरके रेसिडेंशियल स्कूल मघरी में एकेडमिक डायरेक्टर अमरावती सिंह एवं उप प्राचार्य रीना तिवारी की उपस्थिति में अध्यक्ष अरुण कुमार ने झंडा फहराया। इस मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नृत्य, गायन,भाषण, नाटक व कविता प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों में देशप्रेम का जोश जगाया। श्रीराम कृष्ण मिशन हाईस्कूल में निदेशक गोपालजी पांडेय, आरसीएच पब्लिक स्कूल तीनभेड़िया एवं डाक्टर्स कालोनी में अध्यक्ष डा. रामाजी चौधरी ने झंडे को सलामी दी। इकरा पब्लिक स्कूल में सचिव ई. एनुल हक, इकरा किड़्स स्कूल में प्राचार्य ई. सगीर आलम, प्रतीक कालेज ठेपहा में प्राचार्य डा. राजन कुमार शर्मा की उपस्थिति में चेयरमैन मुकेश राय, बिहार पब्लिक स्कूल पचौरा में प्राचार्य विनोद प्रसाद सिंह, साइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में संस्थापक प्रो. राशिद शिबली, दिल्ली पब्लिक स्कूल उखई में प्रबंधक शफीकुर्रहमान, इंटरनेशनल एक्सेस स्कूल में प्रबंधक मो. आलम खान तथा सिटी मांटेसरी हाईस्कूल में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। वहीं विद्या भवन महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डा. रीता कुमारी, डीएवी पीजी कालेज में प्राचार्य केपी गोस्वामी, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंध कारिणी के संरक्षक सुनील दत्त शुक्ला व प्राचार्य शंभूशरण तिवारी, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में प्राचार्या शांति सिंह, राजकीय प्रौद्योगिक संस्थान में प्राचार्य डा. सूर्यकांत सिंह ने झंडे की सलामी दी।

लकड़ी नबीगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख चंदा देवी ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर, मुखिया संघ अध्यक्ष रामकुमार सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश रंजन, ओपी में प्रभारी अजीत कुमार सिंह, सीआरसी में बीडीओ सुशील कुमार, तालिमापुर में भाजपा मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू कुमार सिंह, किशनपुरा मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र में प्राशिसं के प्रखंड सचिव काशिफ इसरार ने झंडोत्तोलन किया। हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रमुख रुबी खातून, एमएच नगर थाना में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, सीडीपीओ कार्यालय में सीओ प्रभात कुमार, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अभय कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन बेबी गुप्ता, अरंडा काली स्थान में बीडीओ राजेश्वर राम, बीआरसी कार्यालय में बीइओ डा. राजकुमारी, कारगिल शहीद स्मारक महुअल महाल पूर्व मुखिया ओमप्रकाश मांझी ने झंडोत्तोलन किया। रघुनाथपुर सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओ अशोक कुमार, रेफरल अस्पताल में प्रभार चिकित्सा पदाधिकारी डा. इरशाद आलम, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम, जीविका कार्यालय में बीपीएम अभिषेक कुमार, गभीरार पंचायत में मुखिया गणेश मल्लाह, दिघवलिया पंचायत में मुखिया अजय बैठा ने झंडोत्तोलन किया। गुठनी प्रखंड कार्यालय में प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने झंडोत्तोलन किया। मैरवा में प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र भगत, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद किसमती देवी, थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने झंडोत्तोलन किया।