सिवान: कवि गुरु एक्सप्रेस में चेनपुलिंग करने के आरोप में दो गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार की देर रात चेनपुलिंग कर उतर कर भाग रहे दो व्यक्ति को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के द्वारा की गई चेनपुलिंग के कारण गाड़ी संख्या 19616 मैरवा यार्ड में समय 22.51 से 23.00 बजे तक कुल नौ मिनट खड़ी रही। गिरफ्तार लोगों में गुठनी थाना क्षेत्र के चौहरिया निवासी राजू एवं देवरिया के सलेमपुर थाना क्षेत्र के मझौली राज शुभम कुमार शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को मैरवा स्टेशन पर रेल संपत्ति सुरक्षा व ट्रेन पासिंग ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मप्रकाश मिश्रा द्वारा सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19616 में चेनपुलिंग कर मैरवा यार्ड से थोड़ा आगे गेट संख्या 104 सी के पास दो व्यक्तियों को आरपीएफ कांस्टेबल संतोष कुमार ने पकड़ रखा है। पकड़े गये दोनों लोगों द्वारा अलग अलग कोचों में चेनपुलिंग करने तथा यात्रा टिकट नहीं होने के कारण प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।—–