सिवान: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में पिछले 24 घंटा के अंदर दो जगहों पर हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखरांव निवासी रंजन कुमार यादव तथा बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी अख्तर खान के रूप में हुई है।बताया जाता है कि मंगलवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता मिल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक लखरांव निवासी रंजन कुमार यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई। स्वजनों के अनुसार रंजन कुमार यादव अपनी बाइक पर सवार होकर मैरवा की ओर घर लौट रहे थे, तभी सुता फैक्ट्री के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 04 26 at 8.31.04 PM

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। स्वजनों के अनुसार रंजन कुमार यादव शहर के दाहा नदी पुल के समीप भूसा का व्यापार कारोबार करते थे। वे ट्रैक्टर चालक को बाइक से उसके गांव छोड़ने गए थे। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी कर अज्ञात वाहन की पहचान सीसी कैमरा से की जा रही है। वहीं दूसरी घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्य पथ स्थित लकड़ी दरगाह के माली मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर हुई। जहां बाइक व ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर होने पर बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद ई रिक्शा चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई।

WhatsApp Image 2023 04 26 at 8.31.04 PM 1

ग्रामीणों ने मृतक की पहचान मथुरापुर निवासी अख्तर खान के रूप में कर इसकी सूचना उनके स्वजन एवं थाने को दी। सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन घटनास्थल पहुंचकर रोने लगे। स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। वहीं सूचना मिलते ही एएसआइ राजकुमार कश्यप दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा ई -रिक्शा को जब्त कर थाना लाया गया। स्वजनों के अनुसार अख्तर खान बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे लकड़ी बाजार स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी से 30 हजार रुपये की निकासी कर मुर्गा खरीदारी करने के लिए जा रहे थे तभी लकड़ी माली मोड़ के समीप मीरगंज के तरफ से आ रही ई-रिक्शा से टक्कर लगने से उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक की मां जयबुन नेशा और पत्नी लैला खातून समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र और चार पुत्री है। सभी की शादी हो चुकी है।