परवेज अख्तर/सिवान: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के तत्वावधान में सोमवार को शहर के वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज परिसर में दो दिवसीय जिलास्तरीय तरंग मेधा उत्सव का शुभारंभ हुआ। डीडीसी दीपक सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह ओएसडी राजकुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, एमडीएम डीपीओ पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मेधा उत्सव प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में डीडीसी ने कहा कि खेल से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर वर्ग के छात्र यानी वर्ग छह से आठ तक के बच्चे विविध प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। इस दौरान प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता में सफल बच्चों ने पेंटिंग, क्विज (सामान्य ज्ञान), क्रास बोर्ड, हिंदी निबंध, आंशू भाषण और स्पेलिंग बी समेत अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई।