सिवान: डाटा एंट्री ऑपरेटरों का दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल समाप्त

0
hadtal

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य डाटा इंट्री व कंप्यूटर आपरेटर संघ, के आह्वान पर जिला इकाई द्वारा बेलट्रान के माध्यम से संविदा के आधार पर विभिन्न विभागों, कार्यालयों, निगमों, बोर्ड, आयोग व अन्य सरकारी कार्यालयों में कार्यरत सभी प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा इंट्री आपरेटर एवं आइटी द्वारा समाहरणालय गेट पर आयोजित दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को समाप्त हो गया। सांकेतिक हड़ताल के कारण कार्यालयों के कामकाज पर प्रतिकूल असर देखने को मिला। बुधवार को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सांकेतिक हड़ताल का समर्थन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान उन्होंने कहा कि इनकी लड़ाई में हमारी पूरी सहभागिता है। इन सभी कर्मियों की मांगे जायज है। सरकार ठेका प्रथा व आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य करवाकर सरासर अन्याय कर रही है। साथ ही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कहा कि सरकार को विभाग में सेवा समायोजन कर देना चाहिए। डाटा इंट्री व कंप्यूटर आपरेटर संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर सरकार समायोजन नहीं करती है तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। हड़ताल में महासचिव अजय कुमार कुशवाहा, सचिव अभिमन्यु कुमार सहित सभी विभागों में कार्यरत प्रोग्रामर, आशु लिपिक, डाटा इंट्री आपरेटर एवं आइटी शामिल थे।