परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर बाजार में बुधवार को आपसी विवाद को ले छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस घटना में ऐसे कई लोगों को चोटें आई लेकिन एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया। इस मामले में पुलिस दो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि बुधवार को चैनपुर बार में छात्रों के दो गुट आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से खूब ईंट-पत्थर चले। इससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कई लोगों को आंशिक चोटें आई।
घटना की सूचना पर चैनपुर ओपी की पुलिस पहुंच मामले को शांत कराई। बाजार में हुई इस हिंसक घटना के बारे में कोई व्यक्ति मुंह खोलने को तैयार नहीं था। मारपीट की घटना में एक छात्र को गंभीर चोट आई है जिसका इलाज चैनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में कराया गया। सत्रों के अनुसार माममा प्रेम प्रसंग का लग रहा है। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को भेजा गया। घटना में शामिल दो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।