सिवान: अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से छात्रा समेत दो की मौत

0
dead

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से एक छात्रा समेत दो महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतका असांव थाना के अर्कपुर के दसपाई टोला निवासी योगेंद्र भगत की पत्नी संगीता देवी तथा लकड़ी नबीगंज के मगही निवासी अजय प्रसाद की पुत्री समता कुमारी हैं। बताया जाता है कि असांव थाना खेत्र अर्कपुर के दसपाई टोला में सोमवार की दोपहर संगीता देवी चलते पंखा को घुमा रही थी तभी उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसआई मिथिलेश कुमार मांझी घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मगही गांव में रविवार की रात अजय प्रसाद की पुत्री समता कुमारी अपने घर में पंखा को हटा कर साफ-सफाई कर रही थी। इस दौरान पंखा से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद मां रीना देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहीं उसकी मौत की सूचना मिलते ही बुनियादी विद्यालय मुसेपुर में सोमवार को प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट मौन धारण कर उसकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर शिक्षक मोतीलाल प्रसाद, रंजीत कुमार, अनिल गुप्ता, राजेंद्र कुमार यादव समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।