परवेज अख्तर/सिवान: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा निवासी शैलेंद्र चौधरी की पत्नी शिक्षिका प्रमिला कुमारी तथा दारौंदा थाना क्षेत्र के उस्ती निवासी हरेंद्र प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार प्रसाद के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान मुफस्सिल थाना के बतरौली निवासी श्रीकांत भगत का पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। पहली घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ पर यमुनागढ़ के समीप हुई, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शिक्षिका प्रमिला कुमारी की मौत हो गई।
स्वजनाें ने बताया कि मृतका शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे टहल रही थी। तभी तेज गति से जा रही अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे वह घायल हो गई। वहीं चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। स्वजन व ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतका प्रमिला कुमारी नया प्राथमिक विद्यालय, कोइरीगांवा में शिक्षिका थी। वहीं दूसरी ओर जीबी नगर थाना क्षेत्र के एनएच 227 ए पर तरवारा गंडक नहर पुल के समीप तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दारौंदा थाना क्षेत्र के उस्ती निवासी रंजन कुमार प्रसाद की मौत हो गई तथा बाइक सवार रोहित कुमार घायल हो गया। बताया जाता है कि रंजन प्रसाद एवं रोहित एक ही बाइक पर सवार होकर गोरेयाकोठी के पुरंदरपुर से एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
तभी तरवारा गंडक नहर पुल के समीप पिकअप की चपेट में आ गए जिससे रंजन कुमार प्रसाद की मौत हो गई जबकि बाइक सवार रोहित कुमार घायल हो गया। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक अपने को घिरता देख माधोपुर गांव के समीप पिकअप छोड़कर फरार हो गया। जीबी नगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल पिकअप और बाइक को जब्त कर लिया गया है। पीड़ित के स्वजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं तीसरी घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित हाइवे पर हुई। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। समाचार प्रेषण तक घायल की पहचान नहीं हो सकी थी।