परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न जगहों पर हुई अलग-अलग घटना में दो युवक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हाे गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी निवासी शकील अहमद के पुत्र तहसीन तथा दूसरे मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला निवासी चुन्नीलाल राम के सुमन राम के रूप में हुई है। वहीं घायलों में बघौनी निवासी आलिया और असगर अली समेत तीन लोग शामिल हैं। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी गांव में एक बरगद के पेड़ की डाली टूटकर गिर गई। इस कारण आवागमन बाधित हो गया, वहीं डाल की चपेट में गांव के ही तहसीन, असगर अली, आलिया समेत अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तहसीन, आलिया, असगर अली समेत चार लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने तहसीन को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। वहीं वहीं बड़हरिया के शिवधारी मोड़ पर एक पेड़ मकान पर गिर गया। इस कारण गृह स्वामी सुरेश पासवान को लाखों की क्षति हुई। वहीं दूसरी ओर बड़हरिया थाना क्षेत्र मीरगंज रोड में खानपुर गांव के समीप बाइक व आटो की आमने-सामने की टक्कर में थाना क्षेत्र के छक्का टोला निवासी चुन्नीलाल राम के सुमन राम घायल हो गया। आसपास के लोग घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक द्वारा घायल की स्थिति गंभीर बता सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में सुमन राम की मौत हो गई। घटना के बाद आटो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।