सिवान: मारपीट में घायल दो पक्षों ने सदर अस्पताल में की मारपीट, चाकू से गोदा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले केसदर अस्पताल में बुधवार की सुबह मारपीट करने के बाद जख्मी दो पक्षों के लोग इलाज कराने के दौरान आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक जख्मी व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया। घटना के दौरान सदर अस्पताल रणक्षेत्र बना रहा और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थिति अनियंत्रित होता देख अस्पताल के कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाने को दी। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम सशस्त्र बल सहित सदर अस्पताल पहुंचे तथा मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के दाहा नदी पुल के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड में रुपये को लेकर दो व्यक्ति आपस में उलझ गए और बात चाकूबाजी व मारपीट तक पहुंच गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2024 04 03 at 10.02.16 PM

इस दौरान एक पक्ष के महादेवा थाना क्षेत्र के बंगाली पकड़ी निवासी गुरुचरण शाह का पुत्र टिंकू कुमार शाह चाकू लगने से घायल हो गया जबकि महादेवा थाना क्षेत्र के हकाम निवासी मदन मांझी का पुत्र राजकुमार मांझी का पैर मारपीट में टूट गया। दोनों घायलों को दोनों पक्षों के लोग इलाज करने के लिए सदर अस्पताल लाए। अस्पताल में चिकित्सको ने घायलों को एक्स-रे कराने के लिए भेजा। जहां फिर एक बार दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी।घायल टिंकू कुमार साह ने बताया कि रुपये के विवाद को लेकर राजकुमार मांझी ने चाकू मार कर मुझे घायल कर दिया था। जब उपचार करने के लिए सदर अस्पताल आए तो उसने सदर अस्पताल में उपचार के दौरान पुन: चाकू मार कर जख्मी कर दिया। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।