- 01 लाख 28 हजार रुपए का लगाया गया जुर्माना
- चोरी के खिलाफ बिजली कम्पनी चला रही अभियान
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के मखदुम सराय में शनिवार को बिजली कम्पनी की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान दो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। दोनों लोगों पर बिजली कम्पनी ने जुर्माना लगाया है। सराय ओपी में एफआईआर के लिए दिए आवेदन में बिजली कंपनी के जेई आफताब आलम ने बताया कि मखदुम सराय गौसुलवारा के पीछे मीटर बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। जांच के दौरान परिसर का लोड 1.86 किलोवाट पाया गया। बिजली कम्पनी ने एक लाख 13 हजार दो सौ 68 रुपये राजस्व क्षति का जुर्माना लगाते हुए मो. हसन के बेटे एहसान अली को आरोपित किया है।
वहीं दूसरी ओर बिजली कम्पनी की टीम ने मखदुम सराय में ही बबन पान भंडार के नजदीक मो. सेराजुद्दीन को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। सेराजुद्दीन का बिजली कनेक्शन दिसम्बर 2020 में एक लाख 21 हजार रुपये बकाया पर काट दिया गया था। बावजूद वह बिना बकाया जमाया कराए व बिना रिकनेक्शन रसीद कटाए बिजली जला रहा था। उसपर 14 हजार दो सौ 85 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अब उसे पूर्व का बकाया समेत कुल एक लाख 53 हजार तीन सौ 48 रुपये जमा करना होगा। छापेमारी टीम में शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य व लाइनमैन सत्यप्रकाश व जटेश्वर दीक्षित थे।