सिवान: मखदूम सराय में बिजली चोरी करते दो लोग पकड़े गए

0
  • 01 लाख 28 हजार रुपए का लगाया गया जुर्माना
  • चोरी के खिलाफ बिजली कम्पनी चला रही अभियान

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के मखदुम सराय में शनिवार को बिजली कम्पनी की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान दो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। दोनों लोगों पर बिजली कम्पनी ने जुर्माना लगाया है। सराय ओपी में एफआईआर के लिए दिए आवेदन में बिजली कंपनी के जेई आफताब आलम ने बताया कि मखदुम सराय गौसुलवारा के पीछे मीटर बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। जांच के दौरान परिसर का लोड 1.86 किलोवाट पाया गया। बिजली कम्पनी ने एक लाख 13 हजार दो सौ 68 रुपये राजस्व क्षति का जुर्माना लगाते हुए मो. हसन के बेटे एहसान अली को आरोपित किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी ओर बिजली कम्पनी की टीम ने मखदुम सराय में ही बबन पान भंडार के नजदीक मो. सेराजुद्दीन को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। सेराजुद्दीन का बिजली कनेक्शन दिसम्बर 2020 में एक लाख 21 हजार रुपये बकाया पर काट दिया गया था। बावजूद वह बिना बकाया जमाया कराए व बिना रिकनेक्शन रसीद कटाए बिजली जला रहा था। उसपर 14 हजार दो सौ 85 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अब उसे पूर्व का बकाया समेत कुल एक लाख 53 हजार तीन सौ 48 रुपये जमा करना होगा। छापेमारी टीम में शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य व लाइनमैन सत्यप्रकाश व जटेश्वर दीक्षित थे।