परवेज अख्तर/सिवान: एसपी शैलेशप कुमार सिन्हा ने रुपये लेन-देन एवं पीड़ित महिला को थाना में बेवजह बैठकर प्रताड़ित करने सहित अन्य आरोप के मामले में जांच के बाद महिला थानाध्यक्ष अनुराधा कुमारी एवं दारोगा मुन्नी को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। मामले में एसपी ने बताया कि जनता दरबार में एक महिला आई थी उसने आरोप लगाया था कि महिला थानाध्यक्ष अनुराधा कुमारी एवं दारोगा मुन्नी कुमारी द्वारा मुझे थाना पर बुलाया गया और बेवजह बैठकर प्रताड़ित किया गया और रुपये की मांग की गई।
इस पर मेरे द्वारा अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल जयप्रकाश पंडित को जांच करने आदेश दिया गया। इंस्पेक्टर ने जांच शुरू कर पीड़ित महिला, थानाध्यक्ष एवं दारोगा से अलग-अलग पूछताछ की। जांच में आरोप सही पाया गया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अनुराधा कुमारी एवं दारोगा मुन्नी कुमारी को निलंबित कर दिया गया है।